राम जी के प्यारे एक काम कर दे,
सारी दुनिया में मेरा नाम कर दे।।
सोने की गले में एक चैन पड़ी हो,
कोठी के आगे एक कार खड़ी हो
डॉलरो से मेरे भंडार भर दे,
सारी दुनिया में मेरा नाम कर दे।।
बॉडीगार्ड घुमे आगे पीछे पांच सात,
मंत्री सेल्युट म्हारे दिन रात,
म्हारे हाथ देश की कमान कर दे,
सारी दुनिया में मेरा नाम कर दे।।
‘नरसी’ का काम ये जरुर करना,
दिल में ना मेरे तू गरूर भरना ,
रोम रोम में तू राम नाम भर दे,
सारी दुनिया में मेरा नाम कर दे।।
राम जी के प्यारे एक काम कर दे,
सारी दुनिया में मेरा नाम कर दे।।
- महालक्ष्मी आरती – लक्ष्मी माँ आरती
- जय अम्बे गौरी मैया जय श्यामा गौरी
- आरति कीजै हनुमान लला की
- श्री राम स्तुति -श्री रामचन्द्र कृपालु भजुमन हरण भवभय दारुणं
Pingback: bhakti bhajan Lyrics Sangrah – BhaktiBhajan.Org
Pingback: स्वामी तुम जैसा मेरा रघुराई हो – BhaktiBhajan.Org