भगवान आस लगाए कब से,
देखो बाट निहारे है,
फसी है बीच भवर नईया,
भगवान तुमको पुकारे है।।
दर दर ठोकर मैंने खाई,
दर दर जाकर ज्योत जलाई,
अब तो सुन लो मेरी पुकार,
भगवान बाट निहारे है,
भगवान आस लगाए कब से,
देखो बाट निहारे है।।
मैं पापी मुझे देदो सहारा,
दूर बसनो से देदो किनारा,
भगवान आस लगाए कब से,
देखो बाट निहारे है,
अब तो सुन लो मेरी पुकार,
भगवान बाट निहारे है,
भगवान आस लगाए कब से,
देखो बाट निहारे है।।
- आरती संग्रह Aarti Sangrah आरती वीडियो के लिरिक्स | Lyrics Written in Hindi
- दुर्गा जी की आरती -जगमग जगमग ज्योत जाली है
- शिव आरती – ओम जय शिव ओंकारा
- महालक्ष्मी आरती – लक्ष्मी माँ आरती
- जय अम्बे गौरी मैया जय श्यामा गौरी
Pingback: आये है मेरे रघुनाथ आये है मेरे रघुनाथ – BhaktiBhajan.Org