ना राम नाम लीनो तेने भरी जवानी में,
तू डूब के मर जा रे चुल्लू भर पानी में।।
क्या लायो माटी में मिल जायगो माटी में,
एक दिन काया तेरी कस जाएगी काठी में,
पानी का बबूला है, मिल जायेगो पानी में,
तू डूब के मर जा रे चुल्लू भर पानी में।।
क्यों करता मेरा मेरा यहाँ कुछ भी नहीं है तेरा,
एक दिन होगा भैया तेरा मरघट में डेरा ,
कछु कमाई के लेजा रे ऐसी जिंदगानी में,
तू डूब के मर जा रे चुल्लू भर पानी में।।
कर सच्ची भक्ति है भक्ति में शक्ति है,
या भक्ति से भैया मिल जाएगी मुक्ति है ,
तेने बालापन खोयो यो आनाकानी में ,
तू डूब के मर जा रे चुल्लू भर पानी में।।
Other Latest posts from Bhaktibhajan.org
- ना राम नाम लीनो तेने भरी जवानी में
- हम सांस ले रहे है इस जान की बदौलत
- सृष्टि तके सारी राह प्रभु धरती आना कब होगा
- मुझे चढ़ गया भगवा रंग रंग
- राम नाम जापू दिन रात बुढ़ापा आया
- हे पुरुषोत्तम श्रीराम करूणानिधान भगवान
- दीवाने है जो उस प्रभु के उनको दुनिया से काम नहीं
- मेरी बिगड़ी बनेगी कैसे तू ही राम जाने
- जरा घुमने तो चित्रकूट चलिए ये पावन बड़ा ही शुभ धाम है
- राम धुन गायी के गोपाल धुन गाये के
- कण-कण में है राम समाया जान सके तो जान
- रघुवर तेरी कृपा से सब काम हो रहा है
- मैं चित्रकूट के घाट पे कबसे खड़ी
- रामजी का मंदिर बनेगा धीरे धीरे